केनेडी की हत्या बयान करने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार की मृत्यु

राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी की 22 नवंबर 1963 को हत्या के समय उनके काफ़िले में मौजूद वरिष्ठ अमरीकी पत्रकार-स्तंभकार की मृत्यु हो गई है.

न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के लिए रिपोर्टिंग करते रहे टॉम विकर 85 साल के थे.

केनेडी की हत्या के बाद अफ़रा-तफ़री के माहौल में विकर ने पब्लिक फ़ोन के ज़रिए न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार को केनेडी पर गोली चलने, ऑपरेशन टेबल पर उनकी मृत्यु और लिंडन जॉनसन को राष्ट्रपति बनाए जाने का पूरा ब्यौरा दिया था.

क़रीब 3700 शब्दों के इस रिपोर्ट को आज भी विस्तृत विवरण के लिए याद किया जाता है.

इस हत्याकांड के बाद टॉम विकर दुनिया भर में एक प्रतिष्ठित पत्रकार के तौर पर प्रसिद्ध हो गए थे और सालों तक वे स्तंभकार भी रहे.