प्रेम संबंध, औरत की पत्थर मार मार कर हत्या

इमेज स्रोत, AFP
मध्य अफ़ग़ानिस्तान में प्रेमी संग शारीरिक संबंध बनाने के इलज़ाम में एक युवती की पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी गई है.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.
तीस सेकेंड के वीडियो क्लिप में महिला ज़मीन में तैयार किए गए गड्ढे में आधी गड़ी हुई दिख रही है, आस पास पगड़ी बांधे मर्द उसे पत्थरों से मार रहे हैं.
उन्नीस से 21 साल की लग रही रूखसाना के प्रेमी को कोड़े मारे गए.
टोलो न्यूज एजेंसी के अनुसार हत्या की ये घटना एक हफ्ते पहले तालिबान नियंत्रित इलाके में हुई है.
'रेडियो फ्री यूरोप' के मुताबिक़ युवती और उसका 23 वर्षीय प्रेमी घर से भागे थे और शादी करना चाहते थे.
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया है कि रुख़साना की तालिबान, स्थानीय धार्मिक नेताओं और हथियारबंद वारलॉर्ड्स की भीड़ ने पत्थर मार मार कर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि रुख़साना के परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी तय कर दी थी.

रुखसाना को प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया था.
अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के इस व्यवहार को रूढ़िवादी मुस्लिम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करते.
रुखसाना के प्रेमी को कोड़े मार कर छोड़ दिया गया.
मार्च में फरखुंदा को काबुल में पत्थर मार मार कर जला दिया गया था. उन पर कुरान की एक प्रति जलाने का आरोप था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












