मुहर्रम के जुलूस में आत्मघाती हमला, 22 की मौत

पाकिस्तान में धमाके की फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पुलिस के मुताबिक जेकबाबाद शहर में शिया मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम के जुलूस में हुए धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई है.

ये आत्मघाती हमला बताया जा रहा है.

इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

इमेज स्रोत, EPA

शिया समुदाय के लिए महत्वपूर्ण अशुरा की छुट्टी पर हुआ ये दूसरा धमाका है.

इससे पहले गुरुवार को बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी.

किसी गुट ने अभी हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान में एक सुन्नी कट्टरपंथी गुट ने कथित तौर पर अशूरा के दौरान हमलों की धमकी दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>