कैमरून में बोको हराम से निपटेंगे अमरीकी सैनिक

कैमरून के सैनिक बोको हराम के चरमपंथियों से जूझते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, कैमरून के सैनिक बोको हराम के चरमपंथियों से जूझते रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ्रीकी देश कैमरून में बोको हराम के इस्लामी चरमपंथियों के लड़ने के लिए अमरीकी सैनिकों की तैनाती की घोषणा की है.

लगभग 300 सैनिकों का ये दस्ता चरमपंथियों की हवाई निगरानी के अलावा इलाके में जारी अभियानों में मदद करेगा.

अफ्रीकी देश कैमरून और चाड इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के निशाने पर हैं.

'ज़रूरत पूरी होने तक'

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि 'ज़रूरत पूरी होने तक' अमरीकी सैनिक कैमरून में तैनात रहेंगे.

बोको हराम के चरमपंथी

इमेज स्रोत, Screengrab

इमेज कैप्शन, बोको हराम के चरमपंथी

अमरीकी कांग्रेस को सूचित करते हुए ओबामा ने कहा कि 90 सैनिकों का एक अग्रिम दस्ता सोमवार को ही कैमरून रवाना कर दिया गया था.

नैराबी में मौजूद बीबीसी संवाददाता टॉमी ओलाडिपो का कहना है कि अमरीका इस इलाके में अपने सहयोगियों और हितों के लिए बोको हराम के बढ़ते ख़तरें को भांप चुका हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>