पाँच महीनों में 5 लाख बच्चों का पलायन

इमेज स्रोत, AFP
बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ़) का कहना है कि इस्लामिक गुट बोको हराम के कारण नीइजीरिया में कम से कम पाँच लाख बच्चों को पलायन करना पड़ा है. यह केवल पिछले पाँच महीनों के आंकड़े हैं.
यूनिसेफ़ का कहना है कि नाइजीरिया और इसके पड़ोसी देशों से विस्थापित होने वाले बच्चों की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई है.
कई हज़ार बच्चे कुपोषण के शिकार हैं जबकि कुछ राहत शिविरों में हैजा का संक्रमण भी हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
एक प्रेस विज्ञप्ति में यूनिसेफ़ ने कहा है, ''केवल उत्तरी नाइजीरिया में क़रीब 12 लाख बच्चे घर छोड़ कर भागने को बाध्य हुए हैं. इनमें से आधे से अधिक पाँच साल से कम उम्र के हैं.''
कैमरून, चाड और नीजेर से 2,65,000 बच्चे विस्थापित हुए हैं.
नाइजीरिया में बीबीसी संवाददाता विल रॉस का कहना है कि इन अंदरुनी इलाकों में मदद पहुंचाना बेहद मुश्किल है.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि सेना ने बोको हराम के कब्ज़े से आख़िरी कुछ शहरों को मुक्त कर लिए हैं लेकिन विस्थापित हुए लोग अभी भी अपने घरों में लौटना नहीं चाहते.
इलाके से बाहर निकाले जाने के बाद बोको हराम के चरमपंथियों ने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों को अपनाया है.

इमेज स्रोत, AP
वे गांव की ओर आने वाली रसद पर हमला करते हैं. गांव में पूजा स्थलों और बाज़ार और बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी हमले करते हैं.
यूनिसेफ़ इन इलाकों में कुपोषित बच्चों का इलाज और पीने का साफ़ पानी मुहैया कराता है. यह हज़ारों बच्चोे की पढ़ाई जारी रखने की दिशा में भी काम करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भीकर सकते हैं.)</bold>













