सऊदी में ब्रितानी को पड़ सकते हैं कोड़े

इमेज स्रोत, Kirsten Piroth
सऊदी अरब में घर में बनाई गई शराब के साथ पकड़े गए एक ब्रितानी नागरिक को 360 कोड़े मारे जा सकते हैं.
उनके परिवार को डर है कि इससे उनकी जान भी जा सकती है.
74 वर्षीय कार्ल एंड्री को सऊदी अरब की पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. वे एक साल जेल में काट चुके हैं.
उनकी बेटी क्रिस्टन पिरोथ ने बीबीसी को बताया है कि उन्हें तीन प्रकार के कैंसर हो चुके हैं और सज़ा दिए जाने से उनकी मौत भी हो सकती है.
ब्रितानी विदेश विभाग का कहना है कि वो उनकी जल्द से जल्द रिहाई की कोशिश कर रहे हैं.
सऊदी अरब में शराब पीने, बनाने, ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है.

इमेज स्रोत, Kirsten Piroth
पिरोथ के मुताबिक बीते साल उनके पिता अपनी कार से घर में बनाई शराब ले जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया.
एंड्री के बेटे साइमन ने बीबीसी को बताया कि उनके पिता 25 सालों से सऊदी अरब में रह रहे हैं और वे वहां काफ़ी ख़ुश थे.
वे वहां के क़ानूनों को जानते हैं और जो हुआ उसका उन्हें दुख है.
ब्रिटेन का विदेश विभाग अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी देता है कि सऊदी अरब में शराब को लेकर क़ानून बेहद कठोर हैं और सज़ा भी सख़्त है.
ड्रग्स की तस्करी पर सज़ा-ए-मौत का प्रावधान है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20%20%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












