ओबामा ने अस्पताल हमले पर माफ़ी मांगी

कुंदूज़ में एमएसएफ़ के अस्पताल पर हमला

इमेज स्रोत, MSF

इमेज कैप्शन, कुंदूज़ में एमएसएफ़ के अस्पताल पर हमले में एमएसएफ़ के 12 कर्मचारियों समेत 22 लोग मारे गए थे.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ़) के अध्यक्ष से कुंदूज़ में हुए हमले पर माफ़ी मांगी हैं.

कुंदूज़ में एमएसएफ़ के अस्पताल पर अमरीकी हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए थे.

अमरीका ने स्वीकार किया है कि कुंदूज़ में अस्पताल पर हुआ हमला ग़लत था.

अमरीका ने कहा है कि उसके निशाने पर तालिबान थे.

'युद्ध अपराध ...'

एमएसएफ़ इस बमबारी की युद्ध अपराध के तौर पर जांच चाहती है.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ओबामा ने बुधवार को फ़ोन कर एमएसएफ़ अध्यक्ष से माफ़ी मांगी.

ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति से भी माफ़ी मांगी है.

व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, "यदि इस हमले के लिए लोगों को ज़िम्मेदार ठहराना ज़रूरी हुआ तो यह भी किया जाएगा."

अर्नेस्ट ने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा ने एमएसएफ़ की अध्यक्ष जोआना लियू से संवेदना प्रकट की है."

अर्नेस्ट ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को हर्जाना दिए जाने के संकेत भी दिए.

एमएसएफ़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एमएसएफ़ का कहना है कि हवाई हमला ग़लती नहीं हो सकता है.

'अमरीकी जांच पर भरोसा नहीं'

एक बयान में एमएसएफ़ ने कहा है कि उन्हें माफ़ी मिल गई है लेकिन वो अब भी इस हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग पर अडिग हैं.

एमएसएफ़ का कहना है कि वह बमबारी पर अमरीकी सेना की आंतरिक जांच पर भरोसा नहीं करेंगे.

एमएसएफ़ का कहना है कि अस्पताल कहां है इससे सेना भलीभांति परिचित थी और हमला ग़लती से नहीं हुआ है.

अमरीका के न्याय विभाग, पेंटागन, नेटो और अमरीका-अफ़ग़ानिस्तान का एक दल इस मामले में जाँच कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>