घड़ी बनाने वाले किशोर ने अमरीकी स्कूल छोड़ा

अमरीका में अहमद मोहम्मद के माता-पिता ने उन्हें स्कूल से हटा लिया है.
अहमद वही किशोर है जिनकी बनाई एक डिजिटल घड़ी को टेक्सस में स्कूल के कुछ शिक्षकों ने बम समझने की भूल की थी. बाद में उन्हें स्कूल से हथकड़ियां पहनाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.
अहमद के पिता मोहम्मद अल हसन मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने इलाक़े के स्कूलों से अपने सभी बच्चों को हटा लिया है.
उनका कहना है कि गिरफ़्तार किए जाने की घटना से अहमद पर बुरा असर हुआ है.
अहमद की गिरफ्तारी की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई थी और उनके खिलाफ़ लगाए गए आरोप वापस ले लिए गए थे.
कई स्कूलों से पेशकश

इमेज स्रोत, Reuters
एक अमरीकी अख़बार डैलेस मॉर्निंग न्यूज़ के मुताबिक मोहम्मद अल हसन मोहम्मद ने कहा, "बेटा मैक्आर्थर हाई स्कूल नहीं जाना चाहता है. बच्चे वहाँ खुश नहीं रहेंगे."
अहमद के पिता के मुताबिक उनके बेटे को कई स्कूलों से पढ़ने की पेशकश आई है. पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कुछ भी फैसला लेने से पहले वे समय लेना चाहते हैं.
पूरा परिवार बुधवार को न्यूयॉर्क जा रहा है जहाँ संयुक्त राष्ट्र से जुड़े लोग अहमद से मिलना चाहते हैं. इसके बाद मोहम्मद अल हसन मोहम्मद बेटे को हज के लिए मक्का लेकर जाना चाहते हैं.
ओबामा से मुलाक़ात
वापस आने पर परिवार का इरादा राष्ट्रपति ओबामा से मिलने का है.
अहमद ने पिछले हफ़्ते ही पत्रकार वार्ता में कह दिया था कि वे स्कूल छोड़ देंगे.
उन्होंने कहा था, "ये बहुत दुखद है कि शिक्षकों को लगा कि घड़ी से खतरा हो सकता है. मैंने घड़ी टीचर को इम्प्रेस करने के लिए बनाई थी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












