ब्रिटेन की 10 सबसे जर्जर इमारतें

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
ब्रिटेन की दस सबसे जर्जर इमारतों में शामिल है एक टापू पर बना हुआ लकड़ी का पुल.
विक्टोरियन सोसाइटी ने सालाना सूची जारी की है, जिसमें विक्टोरिया युग और एडवर्ड युग के सबसे पुराने मकान हैं. ये मकान इंग्लैंड और वेल्स में हैं.
विक्टोरियन सोसाइटी के उपाध्यक्ष और अभिनेता ग्रिफ़ रीस जोन्स का मानना है कि इन मकानों को दुरुस्त करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
एक टापू को जोड़ने वाला लकड़ी का यह पुल द्वितीय विश्वयुद्ध में विस्फोट से ध्वस्त हो गया था.
एचएमएस बर्नबेक इसका इस्तेमाल हथियारों की जांच करने के लिए किया करते थे.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
पहले ग्रेट सेंट्रल होटल नाम से परिचित यह होटल सैंडस्टोन और स्टोन पैनल से बनाया गया है.
इस होटल को साल 2004 में बंद कर दिया गया.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
यह बहुमंज़िला इमारत साल 1842 के आस-पास लाल इंटों से बनाई गई.
समझा जाता है कि यह लीड्स का बड़ा और शायद सबसे पुरानी फ़्लेक्स स्पिनिंग मिल थी.

इमेज स्रोत, FRAGELHUNTER
यह मकान 1870 से 1874 के बीच बना. एक बड़े तांबा खदान के मालिक के वारिस ह्यूज रॉबर्ट ह्यूज ने इसे बनाने के पैसे दिए.
समझा जाता है कि रानी विक्टोरिया भी यहां 1870 में कुछ दिन टिकी थीं.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
गोथिक आर्किटेक्चर से बनाया गया यह मकान 1884 में बनाया गया.
पानी का बिल चुकाने से बचने के लिए 270 फीट गहरा कुआं खोदा गया था.
इससे हर घंटे 8,000 गैलन पानी निकाला जा सकता था.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
एक तल्ले के इस कैफ़े के सामने 2,837 फीट लंबा वॉकवे बना हुआ है.
इसे साल 1890-1897 के बीच बनाया गया.

इमेज स्रोत, BUZZPIX.CO.UK
ओवरस्टोन हॉल का निर्माण 1860 साल में हुआ था. यह कैविटी हॉल इनसुलेशन का पहले उदाहरण है.
इस मकान को गर्म रखने की व्यवस्था थी, गैस और लिफ़्ट का भी इंतज़ाम था.
इसे साल 2010 में दस लाख पाउंड की क़ीमत में बेचने की कोशिश की गई, यह नहीं बिक सकी.

इमेज स्रोत, VICTORIAN SOCIETY
साल 1860-61 में बना यह मकान वोल्वरहैंप्टन का प्रतीक माना जाता है. इसे 2013 में बंद कर दिया गया.

इमेज स्रोत, TREVBISH.CO.UK
यह मकान 1896 में बन कर तैयार हुआ. ट्रॉली कोबोल्ड का विलय रिडली ब्रुअरी में 2002 में होने के बाद इस मकान को छोड़ दिया गया. ब्रुअरी बदहाली की स्थिति में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












