ब्रिटिश एअरवेज़ के विमान में लगी आग

इमेज स्रोत, EPA

अमरीका के लास वेगास हवाई अड्डे पर ब्रिटिश एअरवेज़ के विमान में आग लग गई. विमान लंदन रवाना होने वाला था.

विमान में सवार सभी 172 लोगों को आपात स्थिति में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जिनमें 159 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य थे.

मैकेरेन इंटरनेश्नेल एअरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया कि इस घटना में दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं.

इमेज स्रोत, AP

यूएस एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि उड़ने से पहले हवाई जहाज़ के बाएं इंजन ने आग पकड़ ली, इसके बाद पूरा जहाज़ लपटों और धुंए में घिर गया.

अधिकारियों का कहना हैं इस घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी रेगी बगमंचर ने बताया कि वे अपनी फ्लाइट के लिए एक गेट पर इंतज़ार कर रही थीं जब उन्होंने लोगों को ओ माई गॉड कहते सुना.

एपी के मुताबिक जब उन्होंने खिड़की से देखा तो विमान से धुँआ निकल रहा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>