हंगरी सर्बिया सीमा पर प्रवासियों की पुलिस से झड़प

इमेज स्रोत, EPA
हंगरी की दंगारोधी पुलिस ने प्रवासियों को सर्बिया-हंगरी सीमा से पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस और पानी की तेज़ बौछारों का इस्तेमाल किया है.
सर्बिया के शहर होर्गोस के नज़दीक एक क्रॉसिंग प्वाइंट पर बड़ी संख्या में प्रवासी जुटे थे जिनकी सीमा के दूसरी ओर मौजूद पुलिस के साथ झड़पें हुई हैं.

इमेज स्रोत, EPA
प्रवासियों के संकट के समाधान के तौर-तरीकों पर यूरोपीय संघ के देशों में जारी मतभेद के बीच अधिकतर शरणार्थी जर्मनी पहुंचना चाहते हैं.
यूरोपीय संघ के शेनजेन ज़ोन में दाख़िल होने के इरादे से आए प्रवासियों को रोकने के लिए हंगरी ने सर्बिया से लगने वाली अपनी पूरी सीमा को मंगलवार को ही बंद कर दिया था.

इमेज स्रोत, AP
सर्बिया हंगरी सीमा पर मौजूद बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि सीमा पर पुलिस और शरणार्थियों के बीच झड़पों को रोका नहीं जा सकता था.
प्रवासियों को लग रहा था कि बड़ी संख्या में उनकी मौजूदगी से हंगरी सीमा को दोबारा खोलने पर राज़ी हो जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रवासियों ने पुलिस पर पानी की खाली बोतलें फेंकी जिसके जबाव में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












