नारकॉटिक्स: उत्पादन, तस्करी की अमरीकी सूची में भारत

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा ने हाल में कांग्रेस के सामने 2014 के वित्तीय वर्ष के लिए दुनिया में नशीले पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी वाले 22 देशों की जो सूची जारी की है उनमें भारत का नाम भी है.
भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार का नाम भी इन देशों में शामिल है.
भौगोलिक स्थिति

इमेज स्रोत, EPA
इस रिपोर्ट में ये भी स्पष्ट किया गया है कि ये सूची किसी देश की सरकार के नार्कॉटिक निरोधी प्रयासों या अमरीका के साथ इस दिशा में उसके सहयोग पर कोई टिप्पणी नहीं है.
इन देशों की भौगोलिक स्थिति और उनकी वाणिज्यिक या आर्थिक विशेषताओं के कारण ही इन देशों का नाम इस सूची में शामिल है, चाहें उनकी सरकारों ने नार्कॉटिक्स पर काबू पाने वाले कानूनों को सख्ती से लागू करने की कोशिश क्यों ना की हो.
पिछले एक साल में जो देश ज़ाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय नार्कॉटिक्स निरोधी समझौते को लागू करने में नाकाम रहे हैं उन्हें अमरीकी सहायता तभी मिल सकती है जब राष्ट्रपति ये निर्धारित करें कि यह अमरीका के राष्ट्रूीय हित में है.
अफ़गानिस्तान में उत्पादन सबसे अधिक

इमेज स्रोत, AP
इस प्रेज़िडेंशियल डिटरमिनेशन में अफ़गानिस्तान को अफ़ीम का सबसे बड़ा अवैध उत्पादक करार दिया गया है.
राष्ट्रपति ओबामा के दफ़्तर से जारी इस दस्तावेज़ के मुताबिक पूरी दुनिया के अवैध अफ़ीम का करीब 90 फीसद यहीं पैदा किया जाता है.
लेकिन हाल ही में अफ़ीम की फसल में लगी बीमारी और खराब मौसम के कारण अफगानिस्तान में इसके उत्पादन में कमी आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













