डेनमार्क ने जर्मनी आने-जाने का रास्ता किया बंद

इमेज स्रोत, Reuters

डेनमार्क ने सैकड़ों शरणार्थियों को सीमा पर रोकने के बाद जर्मनी के साथ सभी रेल संपर्क निलंबित कर दिए हैं.

डेनमार्क पुलिस ने दोनों देशों को जोड़ने वाले हाईवे को भी उस समय बंद कर दिया जब शरणार्थियों ने ट्रेन में सवार होने से रोके जाने पर पैदल ही चलना शुरू कर दिया.

शरणार्थियों का कहना है कि वो स्वीडन जाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, EPA

डेनमार्क के रेलवे ऑपरेटर डीएसबी का कहना है कि जर्मनी से आने और जाने वाली ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

इससे पहले डेनमार्क में पुलिस ने रोडबे नामक स्थान पर दो ट्रेनों में सवार शरणार्थियों को रोका.

पुलिस के अनुसार शरणार्थियों ने ट्रेनों से उतरने से इनकार कर दिया क्योंकि वह डेनमार्क में अपनी पंजीकरण नहीं कराना चाहते थे और स्वीडन जाना चाहते थे.

इमेज स्रोत, EPA

जब से स्वीडन ने सीरिया से आ रहे शरणार्थियों को स्वीकार कर दस्तावेज़ देने का वादा किया है तब से ही शरणाथियों की पहली पसंद स्वीडन बन गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>