हंगरी में पुलिस घेरे को तोड़ आगे बढ़े प्रवासी

यूरोप पहुँच रहे प्रवासी

इमेज स्रोत,

यूरोप के कई देशों की सीमाओं पर फंसे सीरियाई प्रवासियों की समस्या और जटिल होती जा रही है.

ताज़ा ख़बरों के मुताबिक सैंकड़ों प्रवासी हंगरी की पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर सर्बिया से हंगरी में दाख़िल हुए हैं और राजधानी बुडापेस्ट की ओर बढ़ रहे हैं.

उधर ग्रीस के लेसबोस दीप पर फंसे क़रीब 25 हज़ार प्रवासियों के पंजीकरण के लिए ग्रीस की सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने स्टाफ़ की संख्या बढ़ा दी है.

एक खाली पड़े फ़ुटबॉल मैदान में पंजीकरण केंद्र खोला गया है. ग्रीस ने तुर्की से आ रहे प्रवासियों से निबटने के लिए यूरोपीय संघ से सहायता मांगी है.

यूरोपीय संघ की समस्या बढ़ी

डेनमार्क में कम से कम 150 प्रवासियों के स्वीडन की ओर बढ़ने से पुलिस को एक हाइवे को बंद करना पड़ा है.

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले हफ़्ते के अंत तक हंगरी से क़रीब 20 हज़ार प्रवासी ऑस्ट्रिया और जर्मनी में दाखिल हुए थे.

ज़्यादातर प्रवासी जर्मनी की ओर जाना चाहते हैं. जर्मनी इस साल 800,000 प्रवासियों के वहाँ आने की संभावना व्यक्त कर रहा है.

जर्मनी का कहना है कि यूरोपीय संघ के 28 देशों में से अन्य देशों को भी इस समस्या के हल के लिए आगे आना चाहिए.

फ़्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है यूरोपीय संघ तय कर रहा है कि ताज़ा प्रवासन में आए एक लाख बीस हज़ार प्रवासियों में से किस देश को कितने लोगों को जगह देनी ही पड़ेगी.

फ़्रांस 24 हज़ार लोगों को शरण देगा. ब्रिटेन ने घोषणा की है कि वह अगले पांच साल में 20 हज़ार प्रवासियों को जगह देगा.

साल में 3.4 लाख प्रवासी यूरोप आए

प्रवासी

इससे पहले सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंगेला मैर्केल ने कहा था कि जर्मनी में बड़ी तादाद में आ रहे प्रवासी अगले कुछ सालों में देश को बदल देंगे.

व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने कहा है कि वैश्विक प्रवासी संकट से निबटने में अधिक भूमिका निभाने के लिए अमरीकी सरकार कई तरीक़ों पर विचार कर रही है.

इस साल अब तक लगभग 3 लाख 40 हज़ार प्रवासी शरण लेने के लिए यूरोप पहुँच चुके हैं. सबसे ज़्यादा प्रवासी जर्मनी पहुँच रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>