ऑस्ट्रिया और जर्मनी ने प्रवासियों का किया स्वागत

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

हंगरी और जर्मनी दोनों देशों का कहना है कि हाल में ही प्रवासियों की समस्या से निपटने के लिए जो कदम उठाए गए वो इस समस्या का दीर्घकालिक निदान नहीं है,बल्कि एक अस्थाई हल है.

इसे आगे के लिए कोई मिसाल ना समझा जाए.

चांसलर एंगला मर्केल के एक प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में दोनों देश प्रवासियों को लेकर यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करेंगे जिनके तहत जिस देश में शरणार्थी सबसे पहले पहुंचता है वहीं उसे शरण लेने के लिए अर्ज़ी देना ज़रूरी होता है.

फिलहाल संकट टला

यूरोप प्रवासी

इमेज स्रोत, epa

ऑस्ट्रिया और जर्मनी ने हज़ारों प्रवासियों को हंगरी में एक दिन फंसे रहने के बाद अपने देश आने की इजाज़त दे दी है.

ऑस्ट्रियाई सीमा पर स्वयंसेवकों ने इन प्रवासियों का स्वागत किया और उसके बाद उनमें से कई प्रवासी वहां से सीधे या तो विएना के लिए रवाना हो गए या फिर जर्मनी में म्यूनिख के लिए.

प्रवासियों की दुर्दशा से ये भी ज़ाहिर हुआ कि यूरोप किस कदर इन शरणार्थियों के लगातार आने की समस्या से जूझ रहा है.

हंगरी में जब इन प्रवासियों को यूरोप में आगे यात्रा करने से रोका गया तो राजधानी बुडापेस्ट में अव्यवस्था फैल गई.

हंगरी पर दबाब

यूरोप प्रवासी

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, हंगरी में प्रवासियों को ऑस्ट्रिया की सामा पर छोड़ने के लिए बसें चलाई गईं

प्रवासियों की ज़िद थी कि वे हंगरी के शरणार्थी शिविरों में रहने की बजाए जर्मनी और ऑस्ट्रिया की तरफ जाएंगे

जब प्रवासियों की भीड़ हंगरी की पुलिस के मनाए भी ना रुकी और उसने पैदल ही ऑस्ट्रिया की तरफ जाने का निश्चय कर लिया तो हंगरी को ऑस्ट्रिया से लगी अपनी सीमा को खोलना पड़ा.

यूरोप प्रवासी

इमेज स्रोत,

शनिवार को हंगरी ने ना केवल प्रवासियों के लिए सीमा खोल दी बल्कि उन्हें ले जाने के लिए बसें भी चलाईं

उधर ऑस्ट्रिया ने कहा है कि वह अपनी सीमा में दाखिल होने वाले प्रवासियों की संख्या पर कोई रोक नहीं लगाएगा.

जर्मनी की चांसलर एंगला मर्केल ने भी कहा कि फिलहाल जर्मनी अपने बजट पर कोई ज़ोर डाले बगैर इन प्रवासियों का ख्याल रख सकता है.

इस बीच हंगरी में कुछ और प्रवासियों ने ऑस्ट्रिया जाने की कोशिश की जिससे एक बार फिर हड़बड़ी और अव्यवस्था का माहौल बन गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>