हमले में टूटी मूर्ति की मरम्मत हुई

इमेज स्रोत, EPA
थाईलैंड में मूर्तिकारों ने पिछले महीने बैंकॉक के इरावान मंदिर पर हुए धमाके में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों की मरम्मत कर दी है.
मंदिर के केंद्र में रखी गई हिंदू देवता ब्रह्मा की सुनहरी चौमुखी मूर्ति को 12 स्थानों पर क्षति पहुँची थी.
इस मंदिर को थाईलैंड के बौद्ध भी पवित्र मानकर पूजते हैं और यहाँ बड़ी तादाद में विदेशी सैलानी भी आते हैं.
मरम्मत के बाद प्रतिमा को शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया.

अनावरण समारोह में संस्कृति मंत्री वीरा रोजपोजचानारात ने कहा कि यह मूर्ति थाइलैंड के लोगों और पर्यटकों का मनोबल बढ़ाएगी.
17 अगस्त को हुए धमाके के कुछ देर बाद ही मंदिर को फिर से खोल दिया गया था और तब से ही यहाँ श्रद्धालु पहुँच रहे हैं.
धमाके के संबंध में दो विदेशी लोगों को हिरासत में लिया गया है. कई गिरफ़्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं.
अभी तक किसी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












