यूक्रेन की संसद के बाहर प्रदर्शन, पुलिसकर्मी की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी कीएव में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है और करीब सौ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
ये झड़प तब हुई जब संसद में पूर्वी यूक्रेन के रूस समर्थक क्षेत्रों को ज़्यादा स्वायत्ता देने के लिए विधेयक को सांसदों ने प्राथमिक समर्थन दिया.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाहर सुरक्षा में लगी पुलिस पर पेट्रोल बम और पटाखे फेंके. इस बीच कुछ धमाकों की आवाज़ें भी सुनी गईं.
इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
विधेयक के विरोध में राष्ट्रवादी

इमेज स्रोत, AFP
फरवरी में मिंस्क शांति समझौते के तहत रूस समर्थक विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों को ज़्यादा स्वायत्ता देने के लिए सरकार विधेयक पारित कराने कोशिश कर रही है.
प्रदर्शन रेडिकल पार्टी और राष्ट्रवादी वोबोदा (फ्रीडम) पार्टी की अगुवाई में हो रहा है जो इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं.
संसद में गर्मागर्म बहस के बाद 450 सांसदों में से 265 सांसदों ने इस विकेन्द्रीकरण विधेयक को प्राथमिक समर्थन दिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस विधेयक से दोनेत्स्क और लुआन्स्क के इलाकों को ज़्यादा स्वायत्ता मिल जाएगी.
यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के साथ चल रहे संघर्ष में अब तक करीब 7 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












