नेपाल में हिंसक झड़पों में 8 की मौत

इमेज स्रोत, RAMESH BAJAGAIN
नेपाल के दक्षिणी तराई इलाके में झड़पों में आठ लोगों की मौत के बाद सेना तैनात की गई है.
मारे गए लोगों में सात पुलिस अधिकारी और एक बच्चा शामिल हैं.
हिंसक संघर्ष पश्चिमी ज़िले कैलाली में तब हुआ जब स्थानीय थारू समुदाय के लोगों ने कर्फ्यू तोड़ा और सुरक्षा बलों से भिड़ गए.
थारू समुदाय के लोग नए संविधान में ज़्यादा अधिकारों की मांग कर रहे हैं.
सरकार का आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस का घेराव किया और उन्हें कुल्हाड़ियों और छड़ों से पीटा.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसवालों को ज़िंदा जलाया गया.
इसकी जानकारी नहीं है कि प्रदर्शनकारियों मेें से किसी की मौत हुई है या नहीं.
विरोध के स्वर

इमेज स्रोत, RAMESH BAJAGAIN
नेपाल में नया संविधान तैयार करने के लिए लोगों से राय ली जा रही है.
नए संविधान में अपने अधिकारों के लिए कई दिनों से अल्पसंख्यक समुदायों और जातियों के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इनका मानना है कि नए संविधान में उनके हितों की अनदेखी हो सकती है.
अल्पसंख्यक समुदायों और जातियों के ख़िलाफ़ भी नेपाल में प्रदर्शन हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













