पाकिस्तान में अपहृत चीनी साइकिलिस्ट रिहा

इमेज स्रोत, EPA
पिछले साल मई में पाकिस्तान से होकर साइकिलिंग कर रहे चीन के हांग सुडांग का अपहरण हो गया था.
अब पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि सुरक्षा बलों ने चीन के इस व्यक्ति को रिहा करा लिया है.
माना जा रहा है कि चीन का व्यक्ति तिब्बत, नेपाल और उत्तर भारत की यात्रा के बाद पाकिस्तान में साइकिलिंग कर रहा था.
बलूचिस्तान की सीमा से लगे ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत से उनका अपहरण कर लिया गया था.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने ख़बर दी है कि पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके ये जानकारी दी है.
दावा
चौधरी निसार अली ख़ान ने कहा, "शनिवार को सुरक्षाबलों की एक सफल कार्रवाई के बाद चीन के पर्यटक को छुड़ा लिया गया. उन्हें जल्द ही चीनी दूतावास को सौंप दिया जाएगा."
हालाँकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि चीन के इस साइकिलिस्ट का अपहरण किस गुट ने किया था. पहले तालिबान से अलग हुए एक गुट ने दावा किया था कि ये व्यक्ति उनके पास है.
लेकिन बाद में एक अन्य गुट ने तीन महीने पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें चीन के इस व्यक्ति को कथित रूप से दिखाया गया था, जो चीन की सरकार से अपील कर रहे थे कि सरकार अपहर्ताओं की फ़िरौती की मांग पूरी कर दे.
चीन को पाकिस्तान का एक अहम सहयोगी देश माना जाता है. चीन पाकिस्तान में कई आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












