सोने से भरी नाज़ी ट्रेन 'पोलैंड में मिली'

सोना

इमेज स्रोत, SPL

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

पोलैंड के मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक दो स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः उन्होंने वह नाज़ी रेलगाड़ी खोज ली है जिसके बारे में कहा जाता है कि वह सोने और हीरे-जवाहरात से भरी थी और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लापता हो गई थी.

माना जाता है कि 1945 में जब सोवियत सेनाएं आगे बढ़ रहीं थीं यह ट्रेन पोलैंड के मौजूदा शहर व्रोक्ला के नज़दीक लापता हो गई थी.

दक्षिणी-पश्चिमी पोलैंड की एक क़ानूनी फ़र्म का कहना है कि दो लोगों ने उससे संपर्क किया है और हथियारों से लैस एक ट्रेन खोजने का दावा किया है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक वो दोनों ट्रेन के माल में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी चाहते हैं.

सोवियत सेनाएं

इमेज स्रोत, RIA Novosti

इमेज कैप्शन, मई 1945 में सोवियत सेनाएं बर्लिन पहुँच गईं थीं.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ट्रेन खोजे जाने के ये दावे उस स्थानीय कहानी से मेल खाते हैं जिसके मुताबिक दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान सोने से लदी एक रेलगाड़ी इस इलाक़े में ग़ायब हो गई थी.

रॉयटर्स के मुताबिक वालब्रज़िच ज़िला परिषद का कहना है कि वकील, सेना, पुलिस और अग्निशमन दल से जुड़े लोग इन दावों को देख रहे हैं.

परिषद की अधिकारी मारिया टोकार्स्का ने कहा, "इस इलाक़े में पहले कभी खुदाई नहीं की गई है और हम नहीं जानते कि क्या मिलेगा."

वालब्रज़िच इलाक़े पर शोध केंद्रित करने वाली इतिहासकार जोएना लेम्प्रास्का ने रेडियो व्रोक्ला से कहा, ''अफ़वाहें हैं कि ट्रेन एक सुरंग में लापता हो गई थी और उसमें सोना और ख़तरनाक पदार्थ थे."

रेडियो व्रोक्ला के मुताबिक इस इलाक़े में पहले चलाए गए खोज अभियान बेनतीजा रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>