आईएसआई के पूर्व प्रमुख हमीद गुल का निधन

हामिद गुल

पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के विवादित पूर्व प्रमुख हमीद गुल की ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई है. वे 79 वर्ष के थे.

1980 के दशक में अफ़ग़ानिस्तान से सोवियत सेना की वापसी के दौरान आईएसआई की कमान जनरल हमीद गुल के हाथों में थी.

जनरल हमीद गुल को कट्टर इस्लामी विचारों के लिए जाना जाता था. वे भारत और अमरीका के भी कटु आलोचक थे.

वर्ष 1992 में पाकिस्तानी सेना से रिटायर होने वाले जनरल हमीद गुल को अफगानिस्तान में जिहाद और भारत प्रशासित कश्मीर में प्रतिरोध का बड़ा समर्थक और सहायक माना जाता था.

विकीलीक्स की ओर से जारी गोपनीय दस्तावेज़ों में उन पर तालिबान की मदद का आरोप लगाया गया था लेकिन बीबीसी उर्दू से बातचीत में उन्होंने इन सभी आरोपों का खंडन किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>