भूमध्यसागर में 40 प्रवासियों की मौत

इटली की नौसेना का कहना है कि भूमध्यसागर में एक नाव में कम से कम 40 प्रवासी मृत पाए गए हैं.
नौसेना के मुताबिक नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. नाव में सवार 320 अन्य लोगों को लीबिया के तट पर बचा लिया गया है.
माना जा रहा है कि ये लोग इंजन से निकले धुँए की वजह से दम घुटने के कारण मारे गए होंगे.

इमेज स्रोत, AP
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भूमध्यसागर पार करके यूरोप पहुंचने की कोशिश में इस वर्ष 2000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
रोम में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि भूमध्यसागर प्रवासियों के लिए सबसे ख़तरनाक रास्ता बन गया है.
इटली ने प्रवासियों के संकट के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








