पाक में बाल यौन शोषण कांड, सात गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान केे क़सूर जिले में बाल यौन शोषण और जबरन वसूली के आरोप में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ़ ने सैंकड़ों बच्चों के साथ हुए यौन दुराचार के आरोपों की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
स्थानीय मीडिया का कहना है कि एक गैंग बच्चों के यौन शोषण का वीडियो बना कर उनके माता पिता को ब्लैकमेल कर रहा था.
पुलिस ने ऐसे 20 वीडियो ज़ब्त किए हैं और कहा है कि इस मामले में और लोगों की गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.
'सबसे बड़ा स्कैंडल'
पिछले हफ़्ते 'पीड़ित बच्चों' के परिजनों की पुलिस के साथ हुई झड़प में 20 लोग घायल हो गए थे. वे अधिकारियों पर शिकायत पर सुनवाई नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे थे.

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पंजाब बाल सुरक्षा ब्यूरो की प्रमुख सबा सादिक ने इस मामले को 'पाकिस्तान के इतिहास में बाल यौन शोषण का सबसे बड़ा स्कैंडल' बताया है.
मीडिया ने जानकारी दी है कि ऐसे सैंकड़ों वीडियो सामने आए हैं जिसमें 14 साल से कम उम्र के 280 से अधिक बच्चों को दिखाया गया है.
आरोप है कि पीड़ित बच्चों को एक दूसरे के साथ सेक्स गतिविधि करने पर मजबूर किया जाता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















