पीड़ित परिवार को 'न्याय चाहिए, पैसा नहीं'

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पंजाब के मोगा में बस में कथित छेड़छाड़ की घटना के मामले में पंजाब सरकार को शुक्रवार को एक और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
पीड़िता के परिवार ने सरकार की ओर से दिए जा रहे 20 लाख की आर्थिक सहायता लेने से इनकार कर दिया है.
जिस बस में ये कथित छेड़छाड़ की घटना हुई, वो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की है.
छेड़छाड़ की घटना के बाद बस से गिर कर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस हादसे में बस से कूद कर घायल हुई उसकी मां की हालत गंभीर है.
'नहीं चाहिए पैसा'
परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए, पैसा नहीं. परिवारवालों की मांग है कि इस मामले में पुलिस ऑर्बिट बस सर्विस के मालिकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करे.
परिवार ने सरकारी आर्थिक मदद को लेने से इनकार कर दिया है.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
सातवीं में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की के पिता ने कहा, "हमें पैसा नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए."
रिश्तेदारों के मुताबिक बस कंडक्टर ने लड़की और उसकी माँ के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी, जिससे बचने के लिए दोनों ने बस से छलांग लगा दी.
लड़की की दादी की मांग है कि बस के मालिकों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनका लइसेंस रद्द किया जाए.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
ऑर्बिट बस सर्विस के मालिक राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल हैं.
कथित छेड़छाड़ की घटना और फिर नाबालिग लड़की की मौत के बाद पूरे देश से इसके विरोध में आवाज़ें उठ रही हैं.
लड़की के परिवार ने बस सर्विस के मालिकों के साथ-साथ शामिल दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














