बाघ को खोजने गए 6 शिकारी, ख़ुद बने शिकार

बांग्लादेश में बंगाल टाइगरों की संख्या घट गई है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में बंगाल टाइगरों की संख्या घट गई है.

बांग्लादेश के सुंदरवन में बाघ का शिकार करने गए छह संदिग्ध शिकारी, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं.

स्थानीय पुलिस अधिकारी हरेंद्र नाथ सरकार के अनुसार जब ठिकाने पर छापा मारा गया तो कथित शिकारियों ने गोली चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में अधिकारियों ने कार्रवाई की.

पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाघों की ताजा खाल जब्त की हैं.

दुनिया के सबसे विशाल मैनग्रोव वन, बांग्लादेश का सुंदरवन बंगाल टाइगरों का घर है, चाहे ताज़ा सर्वे के मुताबिक वहाँ केवल 100 बाघ ही बचे हैं.

2004 में किए गए एक सर्वे के दौरान सुंदरवन में बाघों की संख्या करीब 440 बताई गई थी.

अंतिम कुदरती निवास

सुंदरवन भारत और बांग्लादेश के बीच 10 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैला घना जंगल है.

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, सुंदरवन भारत और बांग्लादेश के बीच 10 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैला घना जंगल है.

विशेषज्ञों के अनुसार बड़े पैमाने पर अवैध शिकार के कारण बाघों की आबादी कम हो रही है.

बाघों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ कर दी गई है.

भारत और बांग्लादेश के जंगलों में 2,300 से भी कम बंगाल टाइगर बचे हैं. बाकी कुछ बाघ नेपाल, भूटान, चीन और म्यांमार (बर्मा) जैसे देशों में पाए जाते हैं.

विश्व धरोहर की सूची में शामिल सुंदरवन दुनिया में बाघों का अंतिम बचा हुआ कुदरती निवास है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>