पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर गिरा, 12 की मौत

पाकिस्तान सेना हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान सेना का कहना है कि देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में उसका एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए हैं.

सेना का कहना है कि ये हेलिकॉप्टर डॉक्टरों और पेरा मेडिकल कर्मचारी मौजूद थे.

उनका कहना था कि ये हेलिकॉप्टर ख़ैबर-पख़्तूनख़्वाह प्रांत के पहाड़ी इलाके में गिरा है.

सेना के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना तकनीकी ख़ामी की वजह से हुई है.

रॉयटर्स का कहना है कि इस हेलिकॉप्टर ने रावलपिंडी से बाढ़ प्रभावित गिलगिट इलाके के लिए उड़ान भरी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>