कौन हैं तकनीकी जगत के धन-कुबेर

बिल गेट्स
इमेज कैप्शन, बिल गेट्स इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

फोर्ब्स पत्रिका ने तकनीकी जगत के सबसे अमीर लोगों की पहली बार सूची जारी की है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पहले स्थान पर हैं.

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक बिल गेट्स की संपत्ति 79.6 अरब डॉलर है.

ऑरेकल के संस्थापक लैरी इलिसन 50 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

तीसरे नंबर पर अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस हैं जिनकी संपत्ति 47.8 अरब डॉलर है. उनकी संपत्ति में पिछले साल के मुक़ाबले 13 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है.

कारोबार

जेफ़ बेज़ोस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग 41.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं.

गूगल के संस्थापक लैरी पेज पांचवे (33.4 अरब डॉलर) और सर्गेई ब्रिन छठवें नंबर (32.8 अरब डॉलर) पर हैं.

अलीबाबा के संस्थापक जैक मा 23.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं.

माइक्रोसॉफ़्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बॉल्मर 22.7 अरब डॉलर के साथ आठवें और स्टीव जॉब्स की विधवा लॉरेन पॉवेल जॉब्स 21.4 अरब डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं.

कंप्यूटर निर्माता डेल के मालिक माइकल डेल 19.4 अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर हैं.

फ़ोर्ब्स के मुताबिक शीर्ष सौ लोगों में से 94 ने अपनी कंपनियां शुरू की जबकि तीन को दौलत विरासत में मिली. तीन अन्य को दौलत तो विरासत में मिली लेकिन उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>