पाकिस्तान से गीता को वापस लाएँगे: सुषमा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान में वर्षों से रह रही गीता को वापस भारत लाया जाएगा.
सुषमा स्वराज ने एक के एक कई ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को गीता से मुलाक़ात की.
विदेश मंत्री ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त का मानना है कि गीता भारतीय हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि गीता को वापस भारत लाने में कुछ औपचारिकताएँ पूरी करनी होंगी, जो भारत पूरी करेगा.
सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के उन सभी लोगों और संस्थानों का आभार जताया जिन्होंने गीता की देखभाल की.
कहानी पर फ़िल्म?

इमेज स्रोत, PTI
पाकिस्तान में रहने वाली गीता की कहानी सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी की कहानी से मिलती-जुलती है.
फ़िल्म के सुपरहिट होने के बाद गीता एक बार फ़िर चर्चा में आ गई हैं.
पिछले 10 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रही गीता न ही बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं.
भारतीय बताई जाने वाली गीता की कहानी कुछ साल पहले पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में रही थी लेकिन किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया.

गीता तो उनका असली नाम नहीं है. ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुस सत्तार ईधी की पत्नी बिलक़ीस ईधी ने ही उनका नाम गीता रखा.
गीता साल 2003-04 में पाकिस्तानी बॉर्डर गॉर्ड्स को लाहौर के पास मिली थी. वो इसे ईधी यतीमखाना लाए. तब इसकी उम्र क़रीब 11 साल रही होगी.
पाकिस्तान की बॉर्डर अथॉरिटी ने इस बच्ची को ईधी फ़ाउंडेशन को सौंपा था.
ये मामला पहले भी पाकिस्तानी अख़बारों में उठा था, लेकिन उस समय भारतीय उच्चायोग से कोई मिलने नहीं आया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












