'तालिबान का वीडियो', नए नेता पर भरोसा

afghan taliban

इमेज स्रोत, BBC World Service

अफ़ग़ान तालिबान ने एक फुटेज जारी किया है जिसे उनकी एक बैठक का दुर्लभ वीडियो बताया जा रहा है.

यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब अफ़ग़ान तालिबान के नेता मुल्ला उमर की मौत के बाद नए नेता के चयन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इस वीडियो में अफ़ग़ान तालिबान के सैकड़ों सदस्य नए नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर के प्रति निष्ठा जताते दिख रहे हैं.

हालांकि ख़ुद मुल्ला मंसूर इस बैठक में मौजूद नहीं थे.

इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है और इसे सोमवार को एक तालिबानी वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के साथ प्रकाशित किया गया था.

मुल्ला मंसूर का पलड़ा भारी दिखाने की कोशिश?

mullah mansour

इमेज स्रोत, Reuters

मुल्ला अख़्तर मंसूर के चयन को अफ़ग़ान तालिबान सुप्रीम काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य खारिज कर चुके हैं.

उनका कहना है कि नए नेता के चयन के लिए काउंसिल से परामर्श नहीं किया गया.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि वीडियो फुटेज जारी कर यह जताने की कोशिश की गई है कि मुल्ला मंसूर को काफ़ी समर्थन हासिल है.

हालांकि अफ़ग़ान तालिबान हमेशा वीडियो और फोटो के इस्तेमाल का विरोध करता रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>