एक करोड़ डॉलर की ज़मानत पर छूटेंगे जेफ़री वेब

इमेज स्रोत, AFP
फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जेफ़री वेब को न्यूयॉर्क की अदालत में पेशी के बाद ज़मानत मिल गई है.
उनकी ये पेशी फुटबॉल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में थी. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
एक करोड़ डॉलर की ज़मानत राशि अदा करने के बाद वो रिहा हो जाएंगे.
जेफ़री वेब को सीमित इलाक़े में आने जाने की ही छूट मिली है. उनकी गतिविधियों पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नज़र रखी जाएगी.
जेफ़री वेब को पिछले हफ़्ते ही स्विट्ज़रलैंड से प्रत्यर्पित कर अमरीका लाया गया था.
जेफ़री वेब पर मार्केटिंग अधिकारों की बिक्री में लाखों डॉलर की रिश्वत लेने की बात कही गई है.
सात अधिकारी

इमेज स्रोत, EPA
वेब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ के उन सात अधिकारियों में हैं जिनके भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात कथित तौर पर सामने आई है.
पिछले हफ़्ते इन सातों अधिकारियों को ज़्यूरिख में गिरफ़्तार किया गया.
बाकि बचे छह अधिकारी अदालत में प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ रहे हैं.
अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई की जांच के बाद इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












