सऊदी अरब में 431 'आईएस' के संदिग्ध गिरफ़्तार

सऊदी अरब में अधिकारियों ने चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' के 431 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
सऊदी अरब का कहना है कि इस्लामिक स्टेट देश में अव्यवस्था फैलाना चाहता है और चरमपंथियों के कई षड़यंत्रों को नाकाम कर दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक़ इन षड़यंत्रों में रजानयिक मिशनों को निशाना बनाना, सुरक्षा बलों के सदस्यों की हत्या और मस्जिदों पर बम हमले करने की योजनाएं भी शामिल थीं.
मंत्रालय के मुताबिक ज़्यादातर संदिग्ध सऊदी नागरिक हैं लेकिन इनमें कुल मिलाकर यमन और सीरिया समेत छह देशों के लोग शामिल हैं.
सऊदी अरब अमरीका के नेतृत्व वाले उस गठबंधन का हिस्सा है जो सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले कर रहा है.
इस्लामिक स्टेट का कहना है कि मई में सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में शिया मस्जिदों पर हुए बम हमलों में उसका हाथ था.
इन हमलों में 25 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












