चाड में विस्फोट, 11 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ्रीकी देश चाड की राजधानी जामेना में एक पुलिस ऑपरेशन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है.
जामेना में विस्फोटकों और हथियारों के ज़खीरे पर पुलिस छापे के दौरान यह घटना हुई.
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में पांच पुलिस अधिकारी और छह कथित चरमपंथी शामिल हैं.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं.
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार चरमपंथियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार करने के बाद विस्फोट कर दिया.
हमले की जिम्मेदारी

इमेज स्रोत, Reuters
रविवार को चाड में करीब 60 कथित चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया था.
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि ये चरमपंथी पिछले महीने जामेना में किए गए हमले के लिए ज़िम्मेदार हैं. उस हमले में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
चाड सरकार इस हमले के लिए नाइजीरिया के चरमपंथी संगठन बोको हराम को ज़िम्मेदार बता रही है. लेकिन बोको हराम ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.
बोको हराम से लड़ने में चाड की सेना अहम भूमिका निभा रही है. बोको हराम चाड पर हमले करने की धमकी भी दे चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













