पाकिस्तान में गर्मी से 692 जानें गईं

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में गर्मी से मरने वालों की संख्या 450 हुई

पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में भयंकर गर्मी के कहर से मरने वालों की संख्या 692 तक पहुँच गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तत्काल आपात कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट ऑथारिटी (एनडीएमए) ने बताया कि उन्हें नवाज़ शरीफ से आदेश मिला है कि वे स्थिति से निपटने के लिए तुरंत क़दम उठाएं .

सेना भी तैनात

एनडीएमए की मदद करने और लू से बचने के लिए केंद्र खोलने के लिए सेना को भी तैनात किया गया है.

निम्नवर्गीय परिवारों के कई बुज़ुर्ग लू और गर्मी के शिकार हुए हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में गर्मी से अनेक मौतें हुई हैं.

पिछले दिनों में कराची में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

रमज़ान से भी बढ़ी बिजली की मांग

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, AP

प्रांतीय स्वास्थ्य सचिव सईद मंगनेजो ने बताया कि लू से पीड़ित कई मरीज़ों सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

तेज़ गर्मी से बचने के लिए एयरकंडीशनिंग के लिए बिजली की मांग तो बढ़ी ही है.

रमज़ान के चलते बिजली की मांग में और इज़ाफा हुआ है.

बीबीसी संवाददाता शाहज़ेब जिलानी का कहना है कि पाकिस्तान में गर्मी के मौसम में तेज़ गर्मी होना कोई असामान्य बात नहीं है लेकिन कई घंटों तक बिजली में कटौती से हालात और खराब हो गए हैं.

विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, तेज़ गर्मी से बचने के लिए पर्दों की मांग बढ़ी है

कराची के कुछ हिस्सों में नाराज़ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किए हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ लोग बिजली में कटौती के लिए सरकार और शहर की मुख्य आपूर्ति कंपनी के-इलेक्ट्रिक को दोषी मान रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि अब बिजली में कोई कटौती नहीं होगी लेकिन रमज़ान शुरू होते ही बिजली में कटौती और बढ़ गई है.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से इस गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है.

वर्ष 1979 में कराची में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान, 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

पिछले महीने भारत में भीषण गर्मी से करीब 1700 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>