पाकिस्तान में लू से 122 लोगों की मौत

कराची के परिवार

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के सिंध में लू की वजह से 122 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ज़्यादातर मौतें कराची में हुई हैं जहां हाल के दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा है.

शहर में बिजली कटौती की समस्या भी रही है और ज़्यादा गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई.

कराची के जिन्ना अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉक्टर सिमी जमाली का कहना है कि लू से मरने वालों में ज़्यादातर बुज़ुर्ग थे.

उन्होंने बताया, "लू से प्रभावित मरीज़ों को अस्पताल लाया गया जिन्हें काफी तेज़ बुख़ार था. ये मरीज़ होश में नहीं थे. उनके शरीर में पानी की कमी थी और चक्कर भी आ रहे थे."

बढ़ता तापमान

कराची में लू से मौत

इमेज स्रोत, EPA

स्वास्थ्य सचिव सईद मांगनेजो ने एएफ़पी को बताया, "शनिवार से कराची में 114 लोगों की मौत हुई है जबकि आठ अन्य लोगों की मौत सिंध के तीन ज़िलों में हुई."

पाकिस्तान के मौसम कार्यालय के मुताबिक़ सोमवार को भी गर्म और उमस भरा मौसम बरक़रार रहेगा लेकिन मंगलवार से गर्मी में कमी आने का अनुमान है.

कराची में साल 1979 में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>