140 साल पुरानी बीयर बोतल

इंग्लैंड में 140 साल पुरानी बीयर की बोतल

इमेज स्रोत,

इंग्लैंड में एक गैराज से बीयर की ऐसी बोतल मिली है जो 140 साल पुरानी है.

जब इसे नीलाम किया गया तो ये 3,300 पाउंड (लगभग तीन लाख 29 हजार रुपए) में बिकी.

साल 1875 में सर जॉर्ज नारेस की अगुआई में आर्कटिक जा रहा एक अभियान दल बीयर की इस बोतल को अपने साथ ले गया था.

बताया जा रहा है कि <link type="page"><caption> नीलामी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/news/2010/06/100627_glove_jackson_dps" platform="highweb"/></link> में मिली रकम इसकी असल कीमत से पांच गुना अधिक है.

नीलामी आयोजनकर्ताओं के पार्टनर एरोन डीन बताते हैं, "जब नीलामी के लिए बीयर की इस बोतल को रखा गया तो इतने लोगों ने बोली लगाई गई कि इंटरनेट ही जाम हो गया."

एरोन कहते हैं, "ऐतिहासिक लिहाज से इसका काफी महत्व है. हमने 19वीं सदी की कई बोतलें देखी हैं, मगर वे खाली मिली थीं. ये खास है. क्योंकि यह आर्कटिक की सैर करके वापस आई है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>