करीब एक करोड़ रुपए में बिका कार्टून

इमेज स्रोत, AFP
एस्टेरिक्स के एक कार्टून की मूल कलाकृति 1,06,782 पाउंड यानी 99.34 लाख रुपए में बिकी है, यह राशि शार्ली एब्डो हमले के शिकार लोगों के परिजनों को दी जाएगी.
वर्ष 1971 के एस्टेरिक्स और लॉरेल रीथ के इस स्टोरीबोर्ड में अल्बर्ट युदर्ज़ो के हस्ताक्षर भी हैं. युदर्ज़ो इन चरित्रों के सह-निर्माता हैं.
पेरिस के नीलामी घर क्रिस्टी ने इसकी बिक्री पर अपना कमीशन माफ़ कर दिया है.
शार्ली एब्डो पर हमला

इमेज स्रोत, Getty
इसी साल 7 जनवरी को व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के कार्यालय पर बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी.
पत्रिका को पैगंबर मुहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने के संबंध में कई धमकियां मिलीं थीं.
युदर्ज़ो रिटायर कर चुके थे. पर इन हमलों के दो दिन बाद उन्होंने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्टून बनाने शुरू किए और उन्होंने इसमें फ्रांस के मशहूर कार्टूनिस्टों और व्यंगकारों को शामिल किया.
"मैं भी हूँ शार्ली"

इमेज स्रोत, BBC World Service
युर्दज़ो के एक कार्टून में एस्टेरिक्स कहता है, "मैं भी हूँ शार्ली."
शार्ली एब्डो हमले के बाद लोगों ने हमले की निंदा करते हुए यह नारा अपना लिया था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थन में आवाज़ उठाई थी.
चित्र में बड़ी मूछों वाला हीरो अपने विरोधी को हवा में उछालता दिखता है.

इमेज स्रोत, AFP
युदर्ज़ो ने इन कार्टन्स को प्रकाशित करने वाले अख़बार ले फ़िगारो को बताया "मैं अपना काम नहीं बदल रहा. मैं उन कार्टूनिस्टों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने अपना काम करते हुए अपनी जान गंवाई."
युर्दज़ो ने कहा "जो ख़ुद को इंसान कहते हैं वह उन्हें कैसे मार सकते हैं जिन्हें वह कभी मिले ही नहीं, पर उनके कुछ ग़लत कहने पर यह तय कर लेते हैं कि उन्हें मार डालना चाहिए? यह पागलपन है!"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












