यूक्रेन पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक

ukraine fighting

इमेज स्रोत, AFP

शुक्रवार को जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें ग्रीस का कर्ज़ संकट, दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाख़िला प्रक्रिया और विएना में कच्चे तेल के उत्पादन पर चर्चा अहम हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यूक्रेन संघर्ष को लेकर आपात बैठक होने वाली है. यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको भी इस बारे में कीएफ़ में मीडिया से बात करेंगे.

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट्ट आज से तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं.

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सी त्सीपरास शुक्रवार को देश की संसद को संबोधित करेंगे. ग्रीस को कर्ज़ की एक किश्त आज आईएमएफ़ को देनी थी लेकिन उसने कहा है कि वो ये किश्त अभी नहीं देगा.

greece protest

इमेज स्रोत, REUTERS

त्सीपरास इस बारे में ही संसद में बयान दे सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफ़लाइन दाख़िला प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. दो लाख से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.

कच्चे तेल के उत्पादन पर चर्चा करने के लिए तेल उत्पादक और निर्यातक देशों यानी ओपेक की बैठक विएना में होगी.

Djokovic

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी श्रम विभाग मई के रोज़गार के आंकड़ों की घोषणा करेगा.

फ़्रेंच ओपन में पुरुषों के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले होंगे. एंडी मरे का मुक़ाबला जोकोविक से होगा. वहीं स्टेन वावरिंका का मुक़ाबला सोंगा से होगा.

virat kohli

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कोहली बांग्लादेश में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे.

बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय टीम फ़िटनेस टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंचेगी.

मलेशिया के कुआलालंपुर में शुक्रवार से तीन दिन तक चलने वाले आइफ़ा अवॉर्ड समारोह की शुरुआत होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>