कैरी की चोट का ईरान से बातचीत पर असर नहीं

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि विदेश मंत्री जॉन कैरी को चोट लगने से ईरान के साथ परमाणु मुद्दे पर जारी बातचीत प्रभावित नहीं होगी.

71 वर्षीय अमरीकी विदेश मंत्री पिछले दिनों फ्रांस में साइकल चला रहे थे कि एक पत्थर से टकरा गए और उनकी टांग टूट गई.

सोमवार को वो अमरीका पहुंचे जहां मैसेच्युसेट्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है और मंगलवार को उनका ऑपरेशन होना है.

चोट लगने से एक दिन पहले केरी जिनेवा में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के भविष्य को लेकर बातचीत कर रहे थे.

समयसीमा नहीं बढ़ेगी

ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर 'समझौते की रूपरेखा पर सहमति' हो चुकी है, लेकिन समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 30 जून की समयसीमा नजदीक आ रही है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ़ ने कहा कि समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ हादसे के बाद भी केरी ने ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ से बात की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>