ईरान में मर्दों के टैटू और भौंह बनाने पर रोक

ईरानी सेना के जवान

इमेज स्रोत, AP

ईरान के हेयरड्रेसर यूनियन ने देश के सभी हेयरड्रेसरों को पुरुष ग्राहकों की भौंहें संवारने से मना किया है. यूनियन के अनुसार ऐसा करना ग़ैर इस्लामी है.

हेयरड्रेसर यूनियन का कहना है कि औरतों की तरह मर्दों में भौंहों की थ्रेडिंग का चलन बढ़ रहा है, जो देश के इस्लाम क़ानून के ख़िलाफ़ है.

यूनियन ने अपने सभी सदस्यों को पुरुषों के शरीर पर टैटू गोदने से भी मना किया है.

ईरान सरकार पहले भी वैक्सिंग या पश्चिमी शैली में बाल कटाने जैसे कामों को रोकने की कोशिश कर चुकी है लेकिन उसे अब तक इसमें कोई ख़ास सफलता नहीं मिली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>