इस्लामिक स्टेट का सामना कैसे करें?

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AFP GETTY

आज जिन ख़बरें पर नज़र हैं उनमें इस्लामिक स्टेट के मुद्दे पर पेरिस में चर्चा, चीन की यैंगत्सी नदी में समुद्री जहाज़ का डूबना और यूरोपीय देशों की प्रवासियों पर बैठक अहम हैं.

इस्लामिक स्टेट से कैसे निबटे

इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले कर रहे अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन की पेरिस में बैठक हो रही है.

इसमें हाल के दिनों में इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट की बढ़त को देखते हुए चरमपंथियों का सामना करने की रणनीति में बदलाव पर चर्चा होगी.

चीन में नाव हादसा

यांगज़ी

इमेज स्रोत, XINHUA

चीन की यैंगत्सी नदी में साढ़े चार सौ यात्री ले जा रहा एक समुद्री जहाज़ डूब गया है. चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

राहतकर्मी डूबे हुए जहाज़ से लोगों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं. ख़राब मौसम और बारिश राहत कार्य में रुकावट बने हुए हैं.

प्रवासियों पर चर्चा

अप्रवासी

इमेज स्रोत, BBC World Service

यूरोपीय संघ के छह देश- ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड और स्पेन आज जर्मनी के ड्रेस्डेन में यूरोपीय संघ के प्रवासी आयुक्त दिमित्रीस अवरामोपोलस से मिलेंगे.

वे प्रवासी नीति, चरमपंथ और साइबर अपराध पर नई रणनीति बनाने के लिए बातचीत करेंगे.

मोर्सी पर फ़ैसला

मोहम्मद मोर्सी

इमेज स्रोत, AP

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को हाल ही में मौत की सज़ा सुनाई गई है. उनके ख़िलाफ़ चल रहे मामलों में आज अंतिम फ़ैसला आ सकता है.

मोहम्मद मोर्सी को मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी ने सत्ता से हटाया था और उनकी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड पर प्रतिबंधित लगा दिया था.

बुरूंडी में प्रदर्शन

बुरूंडी में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

बुरूंडी में विपक्ष ने लोगों से सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तेज़ करने की अपील की है. प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हो सकती है.

जासूसी पर बहस

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी सेनेट में आम अमरीकी नागरिकों के फ़ोन को टैप करने और उनसे डाटा निकालने की अनुमति देने वाले क़ानून पर बहस जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>