प्रशांत महासागर को पार करेगा सोलर इंपल्स

इमेज स्रोत, Getty
सौर ऊर्जा से उड़ने वाले हवाई जहाज़ सोलर इंपल्स ने प्रशांत महासागर को पार करने के लिए चीन से उड़ान भर दी है.
चीन के नानजिंग शहर से उड़ान भरने वाला यह विमान प्रशांत महासागर को पार कर हवाई द्वीप पर उतरेगा.
सौर ऊर्जा से दुनिया की सैर

इमेज स्रोत, Getty
विमान स्विस नागरिक आंद्रे बोर्सबर्ग उड़ा रहे हैं. उन्हें हवाई द्वीप पहुंचने में पांच-छह दिन का समय लग सकता है.
इस विमान का मक़सद यह जांचना है कि सौर ऊर्जा से विमान कितने समय तक और कितनी दूरी तक उड़ सकता है.

इमेज स्रोत, SOLAR IMPULSE
एक ही सीट वाला यह विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाएगा. नानजिंग से हवाई द्वीप का सफ़र इसकी यात्रा का सातवां चरण है.
इसने मार्च में अबू धाबी से दुनिया की सैर शुरू की थी. यह विमान भारत भी आया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








