सऊदी में शियाओं पर हमला आईएस ने ही किया

इमेज स्रोत, BBC World Service
सऊदी अरब में अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि दो दिन पहले एक शिया मस्जिद में हुए धमाके को इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने अंजाम दिया था.
मुल्क के पूर्वी प्रांत में जुमे को एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी.
चरमपंथी समूह के मीडिया विभाग ने उस घटना के बाद दावा किया था कि हमला उसने किया था.
आईएस शियाओं को काफ़िर मानता है.
इस्लामी मूल्यों के खिलाफ़

इमेज स्रोत, BBC World Service
सऊदी बादशाह सलमान ने कहा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि जो कुछ हुआ है वो इस्लामी मुल्यों के ख़िलाफ़ है.
सऊदी अरब के अंदर ये हमला उस समय हुआ है जब वो यमन में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ रहा है.
आत्मघाती बम धमाका अल क़दीह गांव की इमाम अली मस्जिद में हुआ था.

इमेज स्रोत, EPA
सऊदी अरब के प्रांत में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कई लोग रहते हैं.
हमले के वक़्त मस्जिद में 150 से अधिक लोग मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












