कालों की हत्या के केस में पुलिस वाला बरी

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीका में, कार के बोनट पर चढ़कर निहत्थे काले लोगों पर गोली चलाने वाले एक गोरे पुलिस वाले को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.
टिमोथी रसेल और मेलिसा विलियम्स वर्ष 2012 में पुलिस वालों की गोलियों से मारे गए थे.

इमेज स्रोत, AP
उनमें से केवल एक पुलिस वाले माइकल ब्रेलो को इस मामले में अभियुक्त बनाया गया था जिन्हें क्लेवलैंड की अदालत ने बरी कर दिया.

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में पुलिस के हाथों काले लोगों के मारे जाने के कई मामले सामने आए हैं जिनकी वजह से देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी की नॉर्थ अमेरिका संवाददाता रजनी वैद्यनाथन का कहना है कि अमरीका में पुलिस आमतौर पर गोलीबारी नहीं करती लेकिन फर्गसन और उसके बाद बाल्टीमोर की घटनाओं ने इस मुद्दे को गर्म कर दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








