परमाणु हथियारों पर बैठक रही बेनतीजा

इमेज स्रोत, ap
परमाणु हथियारों और तकनीक के प्रसार को रोकने के लिए बुलाया गया संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन बेनतीजा रहा.
इस सम्मेलन में परमाणु अप्रसार संधि की समीक्षा करने के लिए 150 से ज़्यादा देशों ने भाग लिया था.

इमेज स्रोत, AP
इन देशों को अगले पांच सालों के लिए परमाणु अप्रसार संधि पर आगे की रणनीति बनानी थी लेकिन वे किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने असफल रहे.
उधर अमरीका ने मिस्र और अन्य अरब देशों पर इस सहमति में बाधा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन देशों ने मध्यपूर्व में व्यापक विनाश के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक बैठक की मांग की थी हालांकि इस योजना का इसराइल ने विरोध किया था.
इस बैठक में इसराइल ने पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लिया.
इसराइल पर परमाणु हथियार होने के आरोप लगते रहे है हालांकि न उसने कभी इन आरोपों का खंडन किया है न ही पुष्टि की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>












