16 वर्षीय लड़की को आईएस से जुड़ने से रोका

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की योजना बना रही ब्रिटेन की एक स्कूली छात्रा को पुलिस ने विफल कर दिया है.

एक अख़बार ने अपनी गोपनीय जांच-पड़ताल के बाद इस मामले पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि 'डेली मेल' की ख़बर के बाद उन्हें पूर्वी लंदन में रहने वाली इस 16 साल की लड़की के बारे में जानकारी मिली थी.

पुलिस के अनुसार वो लड़की के परिवार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर लड़की को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं.

परीक्षा के बाद जाने का था इरादा

इमेज स्रोत, BBC World Service

अख़बार के अनुसार अगले हफ़्ते उसकी परीक्षा ख़त्म होने वाली थी. जिसके बाद उसने तुर्की और स्विटज़रलैंड होते हुए सीरिया जाने का मन बनाया था.

अख़बार के अनुसार उनके एक पत्रकार ने 16 साल की लड़की बनकर सीरिया जाने वाली लड़की की बड़ी बहन से कई बार ऑनलाइन चैटिंग की थी.

उस पत्रकार ने उसकी बड़ी बहन को बताया कि वो आईएस से जुड़ने के लिए लोगों को तैयार करता है और सीरिया में रह रहा है. जिसके बाद उसकी बड़ी बहन उसे मनाने में लगी थी कि वो उसकी छोटी बहन को सीरिया ले जाए.

'सोशल मीडिया से युवा हो रहे प्रभावित'

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर रिचर्ड वॉल्टन ने बताया, ''हमें जैसे ही उस लड़की के बारे में जानकारी मिली हमने उसकी की पहचान की और उसकी सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाया.''

उन्होंने आगे बताय, ''यह केस एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया युवाओं को को बरगला सकता है. अभिभावकों और समाज को भी इसकी गंभीरता को समझना चाहिए.''

पहले भी युवा पहुंच चुके हैं सीरिया

इमेज स्रोत, Getty

फरवरी में पूर्वी लंदन की तीन लड़कियां आईएस में शामिल होने के लिए तुर्की होते हुए सीरिया पहुंच गई थीं.

स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार पिछले सप्ताह 700 ब्रितानी नागरिक सीरिया गए थे, जिसमें से अधिकतर आईएस से जुड़ने के मकसद से वहां गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>