42 साल बाद मिला पर्वतारोही का शव

करीब 42 साल पहले लापता हुए न्यूज़ीलैंड के एक पर्वतारोही डेविड एरिक मोएन के शव की पहचान हाल ही में की गई है.
सितंबर 1973 में डेविड की उम्र 19 साल थी जब वो अपने दोस्त के साथ साउथ आयलैंड के माउन्ट कुक नेशनल पार्क के टैसमैन ग्लेशियर पर हिमस्खलन में फंस गए थे.
उनके मित्र का शव तो बरामद कर लिया गया था लेकिन डेविड का कुछ पता नहीं चला था.
इस साल फरवरी में दो पर्वतारोहियों को उनके शव के अवशेष मिले और डीएनए टेस्ट करने के बाद उनकी पहचान की जा सकी.
डेविड के परिवार वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "अपनी हानि का बयान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. लंबे समय के बाद उनका पता चला है. उनके लापता होने से हम सकते में थे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








