'उत्तर कोरिया बना सकता है छोटे परमाणु हथियार'

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया ने कहा है कि वो अब ऐसे परमाणु हथियार बना सकता है जो आकार में इतने छोटे हैं कि उन्हें रॉकेट पर लगाया जा सकता है.
ये घोषणा उत्तर कोरिया के नेशनल डिफेंस कमीशन ने की है जिसे सरकारी मीडिया ने छापा है.
हालांकि इसमें ये नहीं बताया गया है कि क्या उत्तर कोरिया इस तरह के परमाणु हथियार बनाने में कामयाब हो गया है.

इमेज स्रोत, AP
उत्तर कोरिया ने हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की हैं जिनमें एक मिसाइल को पनडुब्बी से छोड़ते हुए दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने इसकी सत्यता पर संदेह जताया है.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता किम मिन सेयोक ने उत्तर कोरिया से बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार विकसित करने का कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा है.

इमेज स्रोत, Getty
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून गुरुवार को उत्तर कोरिया पहुंचने वाले थे.
लेकिन उत्तर कोरिया ने उनकी इस यात्रा को अचानक रद्द कर दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













