उत्तर कोरिया में पनडुब्बी मिसाइल परीक्षण

इमेज स्रोत, the rodong

उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने पनडुब्बी से मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

अगर इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि हो जाती है तो इससे उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमताओं में इज़ाफ़ा होगा.

उत्तर कोरियाई मीडिया की ओर से जारी तस्वीरों में देश के नेता किम जोंग-उन को पानी से बाहर निकलती एक मिसाइल देखते हुए दिखाई गया हैं.

विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया के पास कई परमाणु हथियार हैं लेकिन पनडुब्बी से मार करने वाली मिसाइल काफ़ी अहम है क्योंकि इसके बारे में पहले से पता लगा पाना मुश्किल है.

हालांकि इस परीक्षण की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

किम जोंग-उन का कहना है कि 'देश के पास हमला करने के लिए विश्व के स्तर के सामरिक हथियार हैं जिनके ज़रिए देश की संप्रभुता और सम्मान का उल्लंघन होने पर जल सीमा में दुश्मन पर हमला या उनका सफ़ाया किया जा सकता है.'

इस तरह का परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के उन प्रतिबंधों को उल्लंघन है जो उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक इस्तेमाल करने से रोकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>