इराक़ के रमादी शहर पर 'आईएस का क़ब्ज़ा'

इमेज स्रोत, Reuters
कई दिनों की लड़ाई के बाद इराक़ के रमादी शहर पर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण हो जाने की ख़बरें हैं.
सामरिक रूप से अहम रमादी शहर से इराक़ी के सभी सैनिक हट गए हैं और आईएस ने वहां अपनी जीत का एलान किया है.
इससे पहले प्रांतीय गवर्नर के एक प्रवक्ता ने शहर की सभी अहम इमारतों पर आईएस का नियंत्रण होने की बात कही.
वहीं अमरीका ने रमादी पर आईएस के नियंत्रण को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी है. उसका कहना है कि इससे आईएस चरमपंथियों को कोई ज़्यादा फ़ायदा होने वाला नहीं है.

इमेज स्रोत, AP
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने शिया मिलिशिया से भी उन्होंने सुन्नी इलाकों में तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा है.
इराक़ी बलों की मदद के लिए अमरीका आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है, इसके बावजूद रमादी पर उनका नियंत्रण एक बार फिर चरमपंथियों की बढ़ती ताक़त को दिखाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








