मनीला : जूता कारखाने में आग, 72 की मौत

फ़िलीपींस में आग

इमेज स्रोत, Reuters

फ़िलीपींस की राजधानी मनीला की एक जूता फ़ैक्ट्री में लगी आग में 72 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक़ वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से फ़ैक्ट्री के दरवाज़े के पास पड़े ज्वलनशील पदार्थों में आग लग गई, जो कि पूरी फ़ैक्ट्री में फैल गई.

पुलिस ने कहा है कि वो घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेगी.

ख़तरनाक़ स्थिति

पुलिस के मुताबिक़ ज़्यादातर मौतें धुएँ में दम घुटने की वजह से हुई हैं.

सैंडल और जूते बनाने वाली इस फ़ैक्ट्री के मालिक का कहना है कि हादसे के वक़्त वहाँ 200-300 लोग मौजूद थे.

फ़िलीपींस में आग

इमेज स्रोत, Reuters

मृतकों के परिजनों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पीड़ित न्यूनतम मज़दूरी दर पर काम करते थे और रसायनिक पदार्थों से घिरे रहते थे.

उन्हें आग से बचाव के नियमों की भी जानकारी नहीं थी.

मनीला के जूता कारखाने में लगी आग के बाद का दृश्य
इमेज कैप्शन, वेलेनजुएला के मेयर के मुताबिक़ आग के बाद जितने लोग गायब बताए जा रहे थे, उतने लोगों के शव मिल गए हैं.

ज़िंदा बचे लिसांड्रो मेंडोज़ा नाम के एक व्यक्ति ने कहा,"हम ये सोचे बिना भाग रहे थे कि हमें जाना कहां है."

जूते की यह फ़ैक्ट्री राजधानी मनीला के उत्तरी जिले वेलेनज़ुएला में है.

वेलेनज़ुएला के मेयर ने कहा है कि मृतकों की संख्या अब शायद और नहीं बढ़ेगी क्योंकि जितने लोग ग़ायब बताए जा रहे थे उतने ही शव बरामद हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>